क्या आपने देखा है इमोजी वाला अजगर





आपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर चैटिंग करते बक्त इमोजी का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी इमोजी वाला सांप देखा है।

दरअसल जॉर्जिया के रहने वाले जस्टिन कोबिलका ने कुछ ऐसा किया है वह सांप की दूकान चलाते है। यहाँ पर जस्टिन कई सालो से सांपों को अनोखे रंग देने के लिए मेहनत कर रहे हैं। जस्टिन रिसेसिव म्यूटेशन प्रक्रिया के जरिये सांपो के डीएनए में बदलाव करते हैं। इसके बाद पैदा होने वाले सांपों या अजगरों को वह पांच हजार डॉलर तक की कीमत पर बेचते हैं। हाल ही में  जस्टिन ने एक सफेद अजगर का जन्म कराया है। इस अजगर के शरीर पर तीन स्माइली इमोजी हैं। जस्टिन ने इसका विडियो यूट्यूब पर भी डाला है


EmoticonEmoticon