अब फेसबुक की ही तरह ट्विटर पर भी लाइव स्ट्रीम होगा। कल से माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter लाइव वीडियो ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API)लॉन्च करने जा रहा है.
Twitter का यह लाइव API बिल्कुल फेसबुक के लाइव API की तरह ही काम करेगा और ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा.
Twitter के लाइव स्ट्रीम में TV की तरह पैकेज भी होगा जहां ओरिजिनल हाइलाइट से लेकर क्लिप को रिकैप करने और स्पॉन्सर को विज्ञापन लगाने और प्रमोट करने तक की सुविधा होगी.
वैसे मार्च में ही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने प्रो गेमिंग वर्ल्ड के दो बड़े ऑर्गेनाइजेशन ESL और Dreamhack के साथ पार्टनरशिप किया था ताकी टूर्नामेंट्स और बाकी ई-स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सके.

EmoticonEmoticon