भारत और विश्व में इन्टरनेट यूज़र्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2016 के आंकड़ो के अनुसार भारत में 34% लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है। यानी भारत में अब भी 66% लोग इन्टरनेट से बहुत दूर है। और भारत में सबसे ज्यादा लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करते है। और इसके लिए यूजर्स अलग - अलग ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है। नेटमार्किटशेयर नाम की कंपनी ने एक सर्वे किया, जिसमे उन्होंने यह बताया है की कितने इन्टरनेट यूजर्स कोनसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है।
नेटमार्किटशेयर के सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा लोग क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है। क्रोम को 54% यूजर इस्तेमाल करते है। वही दूसरे नंबर पर इंटरनेट एक्सप्लोरर है जिसे 27.4% यूजर इस्तेमाल करते है। और इस लिस्ट में तीसरे नंबर है फायरफोक्स, जिसे 7.7% लोग इस्तेमाल करते है। 5.2% यूजर्स के माइक्रोसॉफ्ट एज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। और आईफोन का सफारी ब्राउजर 4.3 फीसद यूजर्स के साथ पांचवे स्थान पर है। और बाकी बचे 1.5 % यूजर्स अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है।
EmoticonEmoticon