मिलिए ब्राजील की इस खूबसूरत पुलिस ऑफिसर से, बड़े से बड़े क्रिमिनल डरते है इनसे

brazilian-police-officer-beauty-cop

ब्राज़ील की इस खूबसूरत पुलिस अफसर का नाम मरी एज है मरी Rio de Janeiro में पेट्रोलिंग पुलिस अधिकारी के तौर पर तैनात है। एक पुलिस अफसर होने के साथ मरी एज काफी खूबसूरत भी है। और इसी बजह से मरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी है। इंस्टाग्राम पर मरी के १३,००० से भी ज्यादा फॉलोअर्स है और उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

brazilian-police-officer-beauty-cop

मरी का कहना है की उनका देश ब्राज़ील अपराध के मामले में काफी आगे है। और ब्राज़ील में हर साल तक़रीबन ६०,००० लोग अपराधियों द्वारा मार दिए जाते है। देश गृहयुद्ध की स्थिति में है और निर्दोष लोगों की रक्षा करना उसका लक्ष्य है।

brazilian-police-officer-beauty-cop


EmoticonEmoticon