सांप को दांतों से काटकर मार डाला


सांप द्वारा आदमी के काटने की खबर तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी एक आदमी द्वारा सांप को काटने की खबर सुनी है।

यह बहुत अजीब घटना है। काठमांडू से  दरअसल हुआ यूँ की 55 वर्षीय एक व्यक्ति जब अपने खेत में काम कर रहा था तभी एक सांप ने उस व्यक्ति को काट लिया। इससे उस व्यक्ति को इतना गुस्सा आया की उसने सांप से बदला लेने का निश्चय किया और उसके पीछे लपका। थोड़ी दूर पीछा करने के बाद दूसरे खेत में उसने सांप को पकड़ लिया और उसको दांत से तब तक काटता रहा जब तक कि सांप मर नहीं गया।

उस व्यक्ति ने बाद में लोगों को बताया कि वह लाठी-डंडे से भी सांप को मार सकता था लेकिन उसे सांप पर इतना गुस्सा आया की वह अपना आपा खो बैठा और इस घटना को अंजाम दे दिया


EmoticonEmoticon