Whatsapp पर दोस्त ने कर दिया है ब्लॉक तो ऐसे करे खुद को अनब्लॉक

how-to-unblock-yourself-on-whatsapp-if-anyone-blocked-you

व्हाट्सएप्प बहुत ही फेमस मैसेंजिंग एप्प है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है। अगर आपको किसीने व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक कर दिया है। तो आप खुद को अनब्लॉक कर सकते है

* इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट करना होगा। सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग में जाएं और अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट करें। व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करने के लिए DELETE MY ACCOUNT में अपने व्हाट्सऐप का नंबर डालें।

* अकाउंट डिलीट होने के बाद आप व्हाट्सएप्प को अनइन्सटॉल कर दे। और अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करे।

* अब प्ले स्टोर से व्हाट्सएप एप्प को डाउनलोड करें और अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करे।

* और अब व्हाट्सएप्प में जाकर फिर से व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाये। अब आप देखेंगे कि आप अन-ब्लॉक हो चुके हैं।


EmoticonEmoticon