हेलीकॉप्टर से बेटे को पहुंचाया स्कूल

Dad does school run in helicopter after his son was late to class

अक्सर माँ बाप अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बस , कार या बाइक का इस्तेमाल करते है। लेकिन यूक्रेन के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे को स्कूल भेजने के लिए हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया।

दरअसल यूक्रेन के पूर्व खेलमंत्री का बेटा अपने स्कूल जाने के लिए लेट हो गया। ऐसे अगर वो अपने बेटे को कार से स्कूल भेजते तो वह ट्रैफिक में फस जाता और स्कूल टाइम तक नहीं पहुच पाता।
इसलिए उन्होंने अपने बेटे को हेलीकाप्टर से भेज दिया। और हेलीकाप्टर जैसे ही स्कूल के गेट पर उतरा वहां खड़ा हर व्यक्ति हैरान रह गया। कुछ लोगो ने इसका विडियो बना कर सोशल साइटs पर अपलोड कर दिया जो सोशल मीडिया काफी धूम मचा रहा है।


EmoticonEmoticon