अगर आप रात में लंबी सफ़र पर जा रहे है तो आपको कुछ बातो पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है जिससे आपका रात में सफर आरामदायक हो और आप सुरक्षित रहे।
- अगर आप रात को लंबी ड्राइव पर जाने वाले है तो आप कुछ घंटो की नींद दिन ही में ले लें. क्योकि इससे आपको रात में ड्राइविंग करते वक्त नींद नहीं आएगी।
- आप अपने सफर से पहले अपनी कार को ठीक से चैक करा लें। हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स आदि
- रात में ड्राइविंग करते समय गाड़ी की स्पीड कंट्रोल में रखे और ओवर स्पीड से बचें।
- रात में ड्राइविंग करते समय कार के अंदर लाइट ऑन न करे, इससे आपको बाहर की लाइट समझने में परेशानी नहीं होगी।
- रात में कभी भी सुनसान जगह पर गाडी न रोखे हमेशा पेट्रोल पंप या अन्य किसी सही जगह पर ही गाडी रोके।
EmoticonEmoticon