अब बिना Instagram App के ऐसे करें फोटो अपलोड

instagram cover

अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो अपलोड करने के लिए ऐप की जरुरत नहीं है इसके लिए आप इंस्टाग्राम की मोबाइल साइट पर जाकर भी अपलोड कर सकते है।  यानी जो काम आप इंस्टाग्राम ऐप से करते थे अब सारे काम इंस्टाग्राम की मोबाइल साइट पर जाकर कर सकते है।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र में instagram.com टाइप करे और लॉगिन करे। लेकिन आप इंस्टाग्राम की साइट पर जाकर सिर्फ फोटो अपलोड कर सकते है वीडियो अपलोड नहीं कर सकते है। 

मिलिए ब्राजील की इस खूबसूरत पुलिस ऑफिसर से, बड़े से बड़े क्रिमिनल डरते है इनसे

brazilian-police-officer-beauty-cop

ब्राज़ील की इस खूबसूरत पुलिस अफसर का नाम मरी एज है मरी Rio de Janeiro में पेट्रोलिंग पुलिस अधिकारी के तौर पर तैनात है। एक पुलिस अफसर होने के साथ मरी एज काफी खूबसूरत भी है। और इसी बजह से मरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी है। इंस्टाग्राम पर मरी के १३,००० से भी ज्यादा फॉलोअर्स है और उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

brazilian-police-officer-beauty-cop

मरी का कहना है की उनका देश ब्राज़ील अपराध के मामले में काफी आगे है। और ब्राज़ील में हर साल तक़रीबन ६०,००० लोग अपराधियों द्वारा मार दिए जाते है। देश गृहयुद्ध की स्थिति में है और निर्दोष लोगों की रक्षा करना उसका लक्ष्य है।

brazilian-police-officer-beauty-cop

जानिए आईपीएल के १० सबसे तेज अर्धशतक

sunil narine fastest fifty

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में रोज नए रिकॉर्ड बनते है और पुराने टूटते है। आईपीएल के १० वे संस्करण में भी कई रिकॉर्ड बने है। आरसीबी के खिलाफ कोलकाता ने कई रिकॉर्ड बनाये है। जिसमे सुनील नारायण का १५ गेंदों पर अर्धशतक आदि।

1 - सुनील नारायण (15 बॉल . खिलाफ RCB
2 - युसूफ पठान ( 15 बॉल . खिलाफ SRH
3 - सुरेश रैना ( 16 बॉल . खिलाफ KXIP
4 - कीरोन पोलार्ड ( 17 बॉल . खिलाफ KKR
5 - क्रिस मॉरिश ( 17 बॉल . खिलाफ GL
6 - एडम गिलक्रिस्ट ( 17 बॉल . खिलाफ DD
7 - क्रिस गेल ( 17 बॉल . खिलाफ PWI
8 - डेविड मिलर ( 19 बॉल . खिलाफ RR
9 - आंद्रे रुसेल ( 19 बॉल . खिलाफ KXIP
10 - रोबिन उथप्पा ( 19 बॉल . खिलाफ KXIP

जानिये पकिस्तान के 7 अजीबो गरीब कानून


यहाँ हम आपको अपने पडोसी देश pakistaan के 7 अजीबो गरीब कानून के बारे में बताएँगे जिसके बारे में शायद पहले कभी नहीं सुना होगा .

- पकिस्तान में बिना परमिशन के किसी का फ़ोन छूना मना है इसके लिए छह महीने के सजा भी हो सकती है।

- अगर किसी स्टूडेंट की पढाई का सालाना खर्च दो लाख से ऊपर है। तो उसे ५% का टेक्स देना पड़ता है।

- पकिस्तान में गर्लफ्रेंड बनाना और लिव-इन-रिलेशन में रहने की मनाही है। १९७७ में इसके लिए कानून बना हुआ है।

- पाकिस्तानी कभी भी इज़रायल नहीं जा सकते है। क्योकि पकिस्तान ने कभी भी इज़रायल को देश के रूप में मान्यता नहीं दी है। और दोनों desh के bich किसी भी tarah का डिप्लोमेटिक रिलेशन नहीं है।

- पकिस्तान में सरकार का मजाक उड़ाना भी एक अपराध है। इसके लिए सज़ा और भारी जुर्माना भी हो सकता है। लेकिन इसके बाद न्यूज़ चैनल वाले नेताओ का जमकर मजाक उड़ाते है। 

मिलिए ब्लैक बार्बी डॉल से, काला रंग के बावजूद लाखों दिलो पर करती है राज़


अगर आप समझते है की काले रंग की लड़किया खूबसूरत नहीं होती है तो शायद आप गलत है क्योकि लोलिता को देखकर आप अपनी सोच बदलेंगे। काला रंग होने के बाद भी लोलिता को चाहने वालो की लिस्ट बहुत लम्बी है। और उनके सोशल मीडिया पर लाखो फोल्लोवेर्स है।


क्योकि लोलिता का रंग भले ही काला हो लेकिन वो दिखने में बहुत खूबसूरत है। लोलिता की इसी खूबसूरती के कारण उनकी तस्वीरें सोशल viral हो रही है। और उनके दोस्त उन्हें ब्लैक बार्बी डॉल कहते है। 

इंटरनेट यूजर्स कौन-सा ब्राउजर करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल, जानिये

which-browser-internet-users-use-most

भारत और विश्व में इन्टरनेट यूज़र्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2016 के आंकड़ो के अनुसार भारत में 34% लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है। यानी भारत में अब भी 66% लोग इन्टरनेट से बहुत दूर है। और भारत में सबसे ज्यादा लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करते है। और इसके लिए यूजर्स अलग - अलग ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है। नेटमार्किटशेयर नाम की कंपनी ने एक सर्वे किया, जिसमे उन्होंने यह बताया है की कितने इन्टरनेट यूजर्स कोनसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है।

नेटमार्किटशेयर के सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा लोग क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है। क्रोम को 54% यूजर इस्तेमाल करते है। वही दूसरे नंबर पर इंटरनेट एक्सप्लोरर है जिसे 27.4% यूजर इस्तेमाल करते है। और इस लिस्ट में तीसरे नंबर है फायरफोक्स, जिसे 7.7% लोग इस्तेमाल करते है। 5.2% यूजर्स के माइक्रोसॉफ्ट एज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। और आईफोन का सफारी ब्राउजर 4.3 फीसद यूजर्स के साथ पांचवे स्थान पर है। और बाकी बचे 1.5 % यूजर्स अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है।

आपके जिओ सिम में है कितना बैलेंस और डाटा, जानिये USSD कोड्स

how-to-check-jio-balace-with-ussd-codes

३१ मार्च से जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ख़त्म हो रहा है और १ अप्रैल से जिओ सिम पर नए प्लान लागू हो जाएंगे। और आपको अपना बैलेंस, डाटा और अन्य ऑफर जानने की भी जरुरत पड़ेगी। जिओ में आप बैलेंस दो तरीके से जान सकते है। पहला माय जिओ एप्प से और दूसरा कुछ यूस्स्डी कोड से। तो यहाँ पर कुछ यूस्स्डी कोड्स है जिनका इस्तेमाल करके आप अपना बैलेंस, डाटा बैलेंस आदि जान सकते है।

Jio Balance: *333#, *367#
SMS Balance: *367*2#
Data Balance: *333*1*3#
Deactivate Caller Tune: * 333 * 3 * 1 * 2 #
Know your Reliance Live number: * 1 #
Special Discount Offer: * 789 #
To recharge from scratch card: * 368 # or * 305 * <14 digit pin> #
Geo Customer Care: * 333 or * 369
Local Call Minutes Balance: * 367 * 2 #
Missed Call Alert: * 333 * 3 * 2 * 1 #
Delete missed call alert: * 333 * 3 * 2 * 2 #
Activate caller tune: * 333 * 3 * 1 * 1 #

रात में ड्राइविंग करते वक्त इन बातो का रखे ध्यान

रात में ड्राइविंग करते वक्त इन बातो का रखे ध्यान

अगर आप रात में लंबी सफ़र पर जा रहे है तो आपको कुछ बातो पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है जिससे आपका रात में सफर आरामदायक हो और आप सुरक्षित रहे।

- अगर आप रात को लंबी ड्राइव पर जाने वाले है तो आप कुछ घंटो की नींद दिन ही में ले लें. क्योकि इससे आपको रात में ड्राइविंग करते वक्त नींद नहीं आएगी।

- आप अपने सफर से पहले अपनी कार को ठीक से चैक करा लें। हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स आदि

- रात में ड्राइविंग करते समय गाड़ी की स्पीड कंट्रोल में रखे और ओवर स्पीड से बचें।

- रात में ड्राइविंग करते समय कार के अंदर लाइट ऑन न करे, इससे आपको बाहर की लाइट समझने में परेशानी नहीं होगी।

- रात में कभी भी सुनसान जगह पर गाडी न रोखे हमेशा पेट्रोल पंप या अन्य किसी सही जगह पर ही गाडी रोके।